ग्रामीण क्षेत्र में कछुआ चाल से लगाए जा रहे हैं स्मार्ट मीटर : अनेक जगह विवाद ,उपभोक्ताओं में असमंजस
जबलपुर यश भारत। विद्युत मंडल की प्रभावी योजना स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी है लेकिन कछुआ चाल से लगाया जा रहे हैं स्मार्ट मीटर की पहुंच अभी संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र तक नहीं है यही कारण है कि कार्य अत्यंत धीमा है तो वही उपभोक्ताओं में भी स्मार्ट मीटर को लेकर असमंजस की स्थिति है, यही नहीं शहरी क्षेत्र में भी स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर उपभोक्ता और विद्युत विभाग में कई बार विवाद की स्थिति भी निर्मित हो चुकी है।
जानकारी अनुसार विवेक जसेले अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग ग्रामीण, ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य क्षेत्र में जारी है भेड़ाघाट पाटन सिहोरा, पनागर ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना जारी है श्री जसेले ने बताया कि सबसे पहले शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे उसके बाद पूरे ग्रामीण क्षेत्र को कवर किया जाएगाl
1 साल से ज्यादा वक्त बीता
शहर के अंदर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की सौगात दे रही है। शहरी क्षेत्र में 2.89 लाख उपभोक्ताओं के घर-दुकान में स्मार्ट मीटर लगाए जाने है। मीटर लगाने वाली कंपनी ने प्रारंभिक स्तर पर जीआइएस सर्वे का काम पूरा कर लिया । मीटर लगाने के पीछे बिजली कंपनी के बिजली चोरी और लाइन लास में कमी लाना है।
क्या है स्मार्ट मीटर
स्मार्ट मीटर के जरिए उपभोक्ता अपनी बिजली खपत से जुड़ी सारी जानकारी मोबाइल पर हासिल कर पाएंगे। बिजली कंपनी भी स्मार्ट मीटर के जरिए उपभोक्ता की मानीटरिंग कर पाएंगी। बिजली सप्लाई बंद और चालू करना सेंट्रल सर्वर से होगा। उपभोक्ता ने समय पर बिल अदा नहीं किया तो बिना लाइन स्टाफ को घर भेजकर लाइन बंद करने की बजाए कंपनी सीधे कम्प्यूटर के जरिए सप्लाई को बंद कर देगी। इसके अलावा बिजली की खपत और लोड किस वक्त कितना बढ़ा और कम हुआ इसकी जानकारी भी मीटर में दर्ज रहेगी। उपभोक्ता के पास भी इसकी जानकारी होगी।
यह हैं असमंजस
जानकारी अनुसार स्मार्ट मीटर लगने के पहले ही इसका विरोध शुरू हो चुका था उपभोक्ताओं का यह मानना भी है कि स्मार्ट मीटर बिल अधिक जनरेट करता है जबकि विद्युत विभाग यह साफ-साफ कह चुका है की बिजली खपत के अनुसार ही बल दिया जाएगा मूल रूप से स्मार्ट मीटर लगाने का उद्देश्य बिजली चोरी और लाइन लॉस को कम करना है। जिसके चलते भी ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने की कछुआ चाल बनी हुई है। विद्युत विभाग अधिकारियों की माने तो जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना को गति दी जाएगी।