जबलपुर
फिल्म अभिनेता अयाज खान के खिलाफ धर्मसैनिकों का भड़का आक्रोश
आरएसएस के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से रोष
सीएसपी को सौंपा ज्ञापन, गिरफ्तारी की मांग
जबलपुर,यशभारत। फिल्म अभिनेता अयाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार करने की मांग मंगलवार को हिंदू धर्मसेना के पदाधिकारियों ने सीएसपी पंकज मिश्रा को आवेदन देते हुए की है। धर्मसेना के पदाधिकारियों ने बताया कि लोखंडवाला ओसिवारा मुंबई महाराष्ट्र निवासी अयाज खान ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पदाधिकारियों का कहना है कि आरएसएस के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग अयाज खान द्वारा किया गया है जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। आवेदन को लेते हुए ओमती सीएसपी पंकज मिश्रा ने कहा कि जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
०००००००००००००००००