निर्दयता की हद: जन्म देने के बाद मासूम को लावारिस छोड़ने वालों की तलाश, वेंटिलेटर पर उपचार
जबलपुर,। निर्दयता की हद पार करते हुए मासूम बच्चे को जन्म लेते ही लावारिस बनाने वाले माता-पिता की तलाश में पुलिस सोमवार को रातभर पतासाजी करती रही परंतु नतीजा सिफर रहा।घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कुछ ऐसे प्रमाण मिले हैं जिनसे पुलिस बच्चे के साथ क्रूर व्यवहार करने वालों तक पहुंच सकती है। कछपुरा ओवर ब्रिज के समीप लावारिस हालत में मिले शिशु की हालत गंभीर हो गई है। जिसके बाद उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। सांस लेने में कठिनाई के साथ नवजात शिशु को झटके आ रहे हैं। लार्डगंज थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि कछपुरा ब्रिज के समीप गणेश मंडप के पास एक बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोग ठहर गए।
नवजात बच्चे को निर्दयता पूर्वक झाडि़यों में फेंक दिया गया था। जिसके शरीर पर चीटियां रेंग रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने शिशु को यादव कालोनी पुलिस चौकी पहुंचाया। जिसके बाद पुलिस वाहन को शिशु को एल्गिन अस्पताल ले जाकर नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया। नवजात बालक को किसने झाडि़यों में फेंका इसका पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। इधर, नवजात शिशु के लावारिस हालत में मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सांस लेने में कठिनाई के कारण वेंटीलेटर पर रखा: एल्गिन अस्पताल की आरएमओ डा. रश्मि भटनागर ने बताया कि शिशु को वेंटीलेटर पर रखा गया है। उसे जब अस्पताल लाया गया तो सांस लेने में कठिनाई के साथ झटके आ रहे थे। चिकित्सीय परीक्षण उपरांत शिशु को वेंटीलेटर पर रखने का निर्णय लिया गया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। चीटियों के काटने के कारण नवजात के शरीर पर जख्म हो गए हैं।