कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

शहडोल लोकसभा में तेज हुई प्रचार की जंग : 10 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला, 19 को मतदान 

 

कटनी, यशभारत। शहडोल संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचन लड़ रहे निर्वाचन अभ्यर्थियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग अधिकारी आशीष वशिष्ठ द्वारा प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया गया है।

 

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी धनीराम कोल को चुनाव चिन्ह हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी फुन्देलाल सिंह मार्को को चुनाव चिन्ह हाथ, भारतीय जनता पार्टी की अभ्यर्थी श्रीमती हिमाद्री सिंह को चुनाव चिन्ह कमल, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी अनिल सिंह धुर्वे को चुनाव चिन्ह आरी, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के अभ्यर्थी अमृत लाल सिंह उईके को चुनाव चिन्ह फलों से युक्त टोकरी, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी की अभ्यर्थी डॉ दुर्गावती भूरिया को चुनाव चिन्ह डीजल पम्प, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी रविकरण सिंह धुर्वे को चुनाव चिन्ह बांसुरी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के अभ्यर्थी समर शाह सिंह गोंड को चुनाव चिन्ह बाल और हंसिया, निर्दलीय अभ्यर्थी केशकली बैगा को चुनाव चिन्ह अलमारी तथा निर्दलीय अभ्यर्थी गुंजान सिंह को चुनाव चिन्ह ऑटो-रिक्शा आवंटित किया गया है।

 

अभ्यर्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। मतदान के लिए 19 अप्रैल तथा मतगणना के लिए 4 जून की तिथि निर्धारित की गई है। रिटर्निंग अधिकारी शहडोल संसदीय क्षेत्र ने बताया कि नाम वापसी की समय सीमा तक किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन वापस नहीं लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu