जबलपुर

शहीद स्मारक गोलबाजार परिसर में सजेगा मेगा बुक फेयर

बच्चों-अभिभावकों को उचित दरों पर स्टेशनरी सामान दिलाने जिला प्रशासन की पहल

 

10 से 14 अप्रैल तक चलेगा बुक फेयर

शाम के वक्त होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

जबलपुर,यशभारत। स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को उचित , प्रतिस्पर्धी दरों पर किताबें, कॉपियां ,यूनिफार्म और अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराने जिला प्रशासन द्वारा 10 से 14 अप्रैल तक बुक फेयर का आयोजन किया जा रहा है। बुक फेयर गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक परिसर में लगाया जायेगा। नो प्रॉफिट-नो लॉस पर आधारित इस बुक फेयर में नर्सरी से लेकर 12 वीं कक्षा तक की कॉपी किताबों के स्टॉल के साथ-साथ यूनिफार्म, स्कूल बैग, जूते, टाई और अन्य शैक्षणिक सामग्रियों के अलग-अलग स्टॉल भी लगाये जायेंगे।

बुक बैंक का लगेगा अलग से स्टाल
बुक फेयर में बुक बैंक का अलग से एक स्टॉल होगा। इस स्टॉल पर पिछली कक्षाओं की किताबें स्कूली बच्चों द्वारा दी जा सकेंगी ताकि दूसरे बच्चे इनका उपयोग कर सकेंगे। बुक फेयर में प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसे मतदाता जागरूकता अभियान से भी जोड़ा जायेगा और स्वीप की गतिविधियां होंगी। बच्चों के लिये खान-पान के स्टॉल मनोरंजन एवं खेलकूद के साधन भी मेले में उपलब्ध कराये जायेंगे।

शाम के समय लगाया जाएगा बुक फेयर
अपर कलेक्टर मिशा सिंह ने कहा है कि बुक फेयर में कॉपी-किताबों, यूनिफार्म, बैग, जूते, टाई आदि के अलग-अलग स्टॉल लगाने के साथ-साथ खान-पान और बच्चों के मनोरंजन के लिये भी अलग से स्टॉल लगाये जायेंगे। बुक फेयर शाम के समय लगाया जायेगा ताकि बच्चे परिवार के साथ आयें और उन्हें एक अच्छा वातावरण मिले।

अभिभावकों पर बढ़ रहा आर्थिक बोझ हो कम
बुक फेयर की तैयारियों को लेकर अपर कलेक्टर मिशा सिंह की अध्यक्षता में बुक सेलर्स की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई थी। जिस दौरान उनसे इसे बेहतर स्वरूप प्रदान करने और अभिभावकों को प्रतिस्पर्धी और न्यूनतम दर पर कॉपी-किताबें, यूनिफार्म एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के संबंध में सुझाव लिये गये। अपर कलेक्टर मिशा सिंह ने बैठक में बुक फेयर के आयोजन में सभी बुक सेलर्स से सहयोग का आग्रह करते हुये कहा कि कतिपय निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों को राहत दिलाने और उनपर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम करने प्रशासन की इस पहल में सभी की सहभागिता जरूरी है।

बुक सेलर्स ने आयोजन की सराहना की
बैठक में बुक सेलर्स ने स्कूली बच्चों के अभिभावकों को आर्थिक बोझ से राहत दिलाने बुक फेयर के आयोजन की प्रशासन की पहल की सराहना की और इसे सफल बनाने में उनकी ओर से सहयोग का आश्वासन दिया। बुक सेलर्स ने कहा कि प्रशासन की इस पहल से लोगों में बुक सेलर्स की अच्छी छवि बनाने में मदद मिलेगी। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष हिमांशु खरे, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, डीपीसी योगेश शर्मा, जबलपुर पुरातत्व, संस्कृति एवं पर्यटन परिषद के सीईओ हेमंत सिंह, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कल्याण अशीष दीक्षित भी मौजूद थे।

 

 

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu