कंधों में सवार होकर कार्यालय में जाने मजबूर हुए बुजुर्ग
ई-पंजीयन भवन जबलपुर में कहीं सर्वर बना सिरदर्द तो कहीं बंद पड़ी लिफ्ट बनी मुसीबत


्रयशभारत टीम ने कैद किया नजारा
परेशान हो रहे दिव्यांगों ने बयां किया यशभारत से दर्द…
फोटो वीडियो
जबलपुर,यशभारत। कहीं कई दिनों से सर्वर ठप्प तो कहीं बुजुर्गेां और विकलांगों के लिए लगाई गई लिफ्ट बंद हो तो ऐसे में वहंा भवन, मकानों की रजिस्ट्री कराने पहुंचे विकलांग, बुजुर्ग और अन्य लोग परेशान न हो तो क्या बात है। जी हां कुछ ऐसा ही नजारा अभी हाल ही में ई पंजीयन कार्यालय जबलपुर में देखा जा रहा है। अधिकांशत: देखा जाता है कि वित्तीय वर्ष मार्च-अप्रैल के अंतिम दिनों में लोग रजिस्ट्री कराने अधिक संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। लेकिन ऐसी अनियमितताओं के बीच सभी परेशान हो रहे हैं। यशभारत टीम के कैमरे में एक ऐसा नजारा कैद हुआ जिसमें ई पंजीयन कार्यालय पहुंचे बुजुर्ग को बंद लिफ्ट होने की वजह से चार से पांच लोग हाथों में उठाकर अंदर ले जाते दिखे। अभी समस्या खत्म होने वाली नहीं थी क्योंकि सर्वर डाउन होने की वजह से कई घंटों तक बुजुर्ग को ई पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्री कराने के लिए इंतजार भी करना पड़ा।
बुजुर्ग ने कुछ इस तरह बयां किया दर्द….
ई पंजीयन भवन पहुंचे सिहोरा निवासी राजेंद्र श्रीवास्तव ने यशभारत को बताया कि यहां जिम्मेदारी लेने कोई तैयार नहीं है। चारों ओर घोर अनियमियतताएं फैली हुईं हैं। दिखावे के लिए बस लिफ्ट लगी है। मुझे खुद चार से पांच लोगों द्वारा हाथों में उठाकर यहां लाया गया है।
जिम्मेदारों का ये है कहना….
उधर जिला पंजीयक कार्यालय के जिम्मेदारों का कहना है कि कुछ दिन पहले लिफ्ट खराब हुई थी जिसे सुधारने के लिए भोपाल से विशेषज्ञों को बुलाया गया है, जल्द ही लिफ्ट ठीक की जाएगी। इसके साथ ही वहां मौजूद अधिवक्ता सुरेंद्र सेन ने यशभारत से कहा कि रजिस्ट्री कराने जिला पंजीयन कार्यालय विकलांग, बुजुर्ग आता है तो वो कहीं सर्वर तो कहीं साधनों की कमी के चलते ऐसा महसूस करता है मानो वह ई पंजीयन कार्यालय कोई सजा काटने आया हो।
००००००००००००००