WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर रांझी में हिट एंड रन केसः दुकान के बाहर सो रहे वृद्ध को कुचला

 

जबलपुर, यशभारत। फुटपाथ किनारे सो रहे एक वृद्ध के ऊपर आधी रात एक तेज रफ्तार कार चालक ने गाड़ी चला दी। इस हादसे में वृद्धि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कर अनियंत्रित होते हुए जल शोधन संयंत्र के कार्यालय की दीवार से जा भिड़ी। थाना रांझी में जल सोधन सयंत्र के सामने एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को रानी जैन उम्र 40 वर्ष निवासी ने बताया कि वह जल सोधन सयंत्र की बाउण्ड्री वाल के किनारे फुटपाथ में बास बल्ली तखत रखकर बेचती है दुकान में काम करने के लिये ईश्वर सिंह पंजाबी को रखी थी जो तखत बनाता है रात में काम ज्यादा होने के कारण ईश्वर सिंह वहीं सो गया था रात लगभग 3 बजे बहुत जोर से आवाज आई तो वह तत्काल घर से बाहर निकलकर देखी एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 4276 का चालक कार को तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसकी दुकान की बांस बल्ली तखत को तोड़ते हुये ईश्वर सिंह पंजाबी के ऊपर से गाड़ी चड़ाते हुये जल सोधन सयंत्र की बाउण्ड्री से टक्कर मार दिया था कार वहीं रूक गयी थी ईश्वर सिंह के ऊपर गाड़ी चढ़ने से सिर में चोट आयी जिससे ईश्वर सिंह पंजाबी उम्र 60 वर्ष निवासी जल सोधन सयंत्र की बाउण्ड्री के किराने फुटपाथ मेन रोड रांझी की मृत्यु हो गयी । पुलिस ने रिपोर्ट पर कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 4276 के चालक के विरूद्ध धारा 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मौके से कार को जप्त करते हुये आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu