आचार संहिता लगने के पहले बदले कई थानों के प्रभारी : 74 प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों का भी तबादला
कटनी, यशभारत। आचार संहिता लगने के ठीक पहले कटनी पुलिस विभाग में थोक तबादले हुए हैं। एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने देर शाम थाना प्रभारियों, सहायक उप निरीक्षकों, प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों के तबादला आदेश जारी किए।
जानकारी के मुताबिक बड़वारा थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनिल यादव को बाकल थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक कौशल कुमार द्विवेदी को रक्षित केन्द्र से बड़वारा थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक सौरभ सोनी को रक्षित केन्द्र से कुठला थाना एवं कार्यवाहक उपनिरीक्षक संतोष बडग़ैंया को थाना बाकल से थाना कैमोर में पदस्थ किया गया है। इसी तरह एएसआई बृजमोहन चौधरी थाना स्लीमनाबाद से बाकल, कार्यवाहक एएसआई सुशील कुमार प्रजापति थाना रंगनाथनगर से पुलिस चौकी सलैया थाना रीठी, कार्यवाहक एएसआई परमोल सिंह थाना एनकेजे से थाना कोतवालीl
कार्यवाहक एएसआई सहपाल परतेती थाना एनकेजे से थाना कुठला, कार्यवाहक एएसआई राममिलन प्रजापति रक्षित केन्द्र कटनी से थाना यातायात, कार्यवाहक एएसआई दिनेश सिंह बघेल थाना एनकेजे से थाना कोतवाली, कार्यवाहक एएसआई श्यामलाल श्रीवास थाना कोतवाली से थाना कैमोर, कार्यवाहक एएसआई बैजन्ती टेकाम थाना कोतवाली से रक्षित केन्द्र कटनी, कार्यवाहक एएसआई रामनाथ साकेत थाना कोतवाली से थाना बडवारा, कार्यवाहक एएसआई पुष्पेन्द्र दाहिया महिला थाना से थाना कोतवाली, कार्यवाहक एएसआई रमाकांत दुबे थाना रीठी से पुलिस चौकी निवार थाना माधवनगर, कार्यवाहक एएसआई रामसिंह थाना अजाकपुलिस चौकी बिलहरी थाना कुठला, कार्यवाहक एएसआई शशिभूषण सिंह रक्षित केन्द्र कटनी से थाना माधवनगर, कार्यवाहक एएसआई बहादुर सिंह थाना माधवनगर से थाना रंगनाथनगरl
कार्यवाहक एएसआई देवकीनंदन परौहा थाना स्लीमनाबाद से विकिपुई, कार्यवाहक एएसआई नरेन्द्र पाण्डेय थाना कैमोर से थाना अजाक एवं कार्यवाहक एएसआई कृष्ण कुमार शुक्ला थाना कैमोर से थाना अजाक में पदस्थ किया गया है। इस तरह जिले भर के 74 आरक्षक, प्रधान आरक्षक को इधर से उधर किया गया है। एसपी ने देर रात यह ट्रांसफर लिस्ट जारी की है।