जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

कमिश्नर ने स्कूल ऑफ  एक्सीलेंस इन पल्मोनरी प्रमुख डाॅक्टर जितेंद्र भार्गव की सेवाएं समाप्त की, डाॅक्टर भार्गव ने कहा एक तरफा आदेश, मामले में कोर्ट से स्टे प्राप्त है

जबलपुर, यशभारत। सुपर स्पेशलिटी स्कूल आॅफ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी प्रमुख डाॅक्टर जितेंद्र भार्गव की कमिशनर अभय वमा द्वारा सेवाएं समाप्त कर दी गई है। सेवा समाप्त के नोटिस जारी होने के बाद डाॅक्टर जितेंद्र भार्गव ने कमिशनर की कार्रवाई को एकतरफा बताया है उनका कहना है कि पूरा कोर्ट में विचाराधीन है और सबसे खास बात ये है कि मामले में कोर्ट से स्टे भी प्राप्त है इसके बाबजूद ऐसे आदेश जारी करना माननीय न्यायालय की अवहेलना करना है। श्री भार्गव ने कहा कि आदेश को चुनौती दी जाएगी साथ ही एक तरफा कार्रवाई का विरोध होगा क्योंकि उन्हें सुनवाई का मौका ही नहीं दिया गया। पूरे मामले में कमिश्नर से दूरभाष में संपर्क करना चाहा परंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका।

कमिशनर अभय वर्मा ने सेवा समाप्त के नोटिस में अंकित किया है कि डॉ. जितेन्द्र किशोर भार्गव का प्रकरण मध्यप्रदेश सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चिकित्सक शिक्षा आदर्श सेवा नियम 2018 के नियम 11 अनुशासन तथा नियंत्रण के उपनियम 3 के प्रावधानों के तहत निर्णय हेतु साधिकार समिति के समक्ष बैठक दिनांक 15.3.2024 में रखा गया। समिति द्वारा डॉ. भार्गव के विरूद्ध जारी आरोप पत्र, उनके द्वारा प्रस्तुत उत्तर तथा संलग्न सहपत्रों का परीक्षण किया गया। डॉ. भार्गव की प्राध्यापक के पद पर सीधी भर्ती से दिनांक 21.3.2018 को नियुक्ति की गई है। शासन द्वारा सहायक प्राध्यापक से सह प्राध्यापक हेतु रिव्यु डीपीसी करने हेतु निर्देश दिये गये थे परंतु डॉ. भार्गव के द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से स्वयं डीन के प्रभार में रहते हुए प्राध्यापक के पद हेतु डीपीसी क्रियान्वित कराई गई। इस अनियमित पदोन्नति के फलस्वरूप उनके द्वारा राशि रूपये 11.66 लाख का नियम विरूद्ध तरीके से राशि आहरित कर, भुगतान प्राप्त किया गया है। डॉ. भार्गव के विरूद्ध छात्राओं को अकेले में बुलाकर अमर्यादित नजरों से देखने का आरोप प्रमाणित पाया गया है। डॉ. भार्गव के द्वारा नियमों के विपरीत एम.डी. की डिग्री हेतु अध्ययनरत रहते हुए उसी कालावधि में डिप्लोमा (क्ज्क्ब्) कोर्स करने के आरोप प्रमाणित हुये है। इस प्रकार डॉ. जितेन्द्र किशोर भार्गव के विरूद्ध लगाये गये सभी आरोप गंभीर प्रकृति के है तथा जांचोपरांत प्रमाणित पाये गये हैं। साधिकार समिति द्वारा दिनांक 15.3.2024 को आयोजित बैठक के कार्यवाही विवरण में पारित प्रस्ताव क्रमांक 1 द्वारा डॉ. जितेन्द्र किशोर भार्गव, डायरेक्टर प्राध्यापक, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी मेडिसिन, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कालेज, जबलपुर की सेवा समाप्ति का अनुमोदन किया गया है। अतः डॉ. जितेन्द्र किशोर भार्गव, डायरेक्टर प्राध्यापक, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी मेडिसिन, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कालेज, जबलपुर की सेवायें तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu