जबलपुरमध्य प्रदेश

ब्रेकिंग : एक साल बाद सुविधा एक्सप्रेस में चोरी का पर्दाफाश : आरोपी ने भोपाल में छिपाकर रखा था चोरी का माल 

कटनी, यशभारत। करीब एक साल पहले सुविधा एक्सपे्रस में पटना से मुंबई की यात्रा कर रही एक महिला यात्री के साथ हुई चोरी की वारदात का रेल पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में जीआरपी ने करीब एक लाख रूपए का माल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।

 

जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने ने बताया कि श्रीमती विनाका कुमार पति हितेश कुमार सिंह निवासी टाटा हाऊसिग पोईसर जिला पालघर महाराष्ट्र की 3 अप्रैल 2023 को ट्रेन क्रमांक 82355 सुविधा एक्सपे्रस से पटना से मुम्बई की यात्रा कर रही थी। ट्रेन झुकेही स्टेशन के पास धीमी गति से चल रही थी, इसी बीच एक व्यक्ति महिला के हाथ से झप्पटा मारकर पर्स छीन कर भाग गया। चोरी गए पर्स में सोने की चैन, दो लेडीज अगूंठी, एक जोड़ी कान की बाली, टाईटन घड़ी, एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड व नगदी रखे थे। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

विवेचना के दौरान सायबर सेल जबलपुर से चोरी गये मोबाईल की सीडीआर प्राप्त होने पर ओप्पो कंपनी का मोबाईल कीमती 10 हजार रूपए का आरोपी देशदीप जाटव निवासी ग्राम घानुकपुरा थाना नयागांव जिला भिंड के पास से पूर्व में बरामद किया गया था तथा मोबाईल बेचने वाले आदित्य जाटव निवासी ग्राम सिगपुरा थाना उमरी जिला भिंड का काफी समय से फरार चल रहा था।

 

जिसे मुखविर की सूचना के आधार पर कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन के आऊटर पर संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया गया। माननीय न्यायालय से आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर मामले में चोरी गया मसरुका आदित्य जाटव द्वारा अपने किराये के कमरे फूटा मकबरा छोला रोड भोपाल से एक सोने की चैन, दो सोने की अगूंठी एवं एक जोड़ कान की बाली 88 हजार 400 रूपए का मसरुका बरामद किया गया।

 

चोरी गया ओप्पो कंपनी का मोबाईल पूर्व में जप्त किया जा चुका है। इस मामले का पर्दाफाश करने में निरीक्षक अरुणा वाहने, अजय सिंह, एस ठक्कर मनोज मिश्रा, प्रवीण, सुनील, सिरसाम, नरेश, अंकित, गौरव सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu