जबलपुरमध्य प्रदेश

ट्रेक्टर्स पर रेडियम पट्टियां अब अनिवार्य रूप से लगवाई जाएगी और सड़क का होगा सुधार कार्य …..पढ़ें पूरी खबर

 

दमोह l ट्रैफिक के संबंध में एन.सी.सी., एन.एस.एस. एवं स्काउट गाइड के छात्रों का सहयोग लिया जाए और रोड सेफ्टी के संबंध में स्कूलों में क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की जाए। जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी और सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

 

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिला परिवहन अधिकारी से कहा कि किसानों के ट्रैक्टर्स पर रेडियम की पट्टियां अनिवार्य रूप से लगवाई जाएं, इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किया जाए, इसमें मंडियो में आने वाले ट्रैक्टर्स और इस कार्य में व्यापारियों का भी सहयोग लिया जाए। श्री अग्रवाल ने कहा कि ट्रैक्टर के अलावा सभी वाहनों पर रेडियम की पट्टियां आवश्यक रूप से लगी रहे, सुनिश्चित कराया जाए।

 

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दमोह-जबलपुर और दमोह-हटा मार्ग के सुधार के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए कार्य तेज गति से करने के लिए कहा। बैठक में सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारी श्री कालरा द्वारा बताया गया कि दमोह-हटा मार्ग पर पेंच का कार्य किया जा रहा है उसके उपरांत डामरीकरण का कार्य किया जाएगा।

 

पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने सभी मार्गों पर विशेष कर दमोह-जबलपुर, दमोह-जबेरा-जबलपुर मार्ग पर ब्लैक स्पॉट चिंहाकित कर साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए, इस हेतु संयुक्त भ्रमण कर चिंहाकन की कार्रवाई सुनिश्चित कर ली जाए। कलेक्टर ने घंटाघर में ट्रैफिक सिग्नल को शुरू करने के निर्देश नगर पालिका अधिकारी को दिए। साथ ही सड़क के किनारे प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। जिला अस्पताल के सामने अंबेडकर चौक पर किसी प्रकार के धरना प्रदर्शन, पुतला दहन न हो इस हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

 

आयोजित बैठक में स्वास्थ्य सड़क विकास निगम जबलपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा राजस्व और संबंधित विभागों के अधिकारी के साथ जिला परिवहन अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App