AAJ KA RASHI FAL-वृषभ मन में कुछ विशेष लोगों का ख्याल बार-बार आएगा मन एकाग्र कर कर ही डिसीजन ले
दिन रविवार
मेष बचपन की स्मृतियां आज दिन भर मन में बनी रहेगी दोपहर के बाद उत्साह का संचार होगा
वृषभ मन में कुछ विशेष लोगों का ख्याल बार-बार आएगा मन एकाग्र कर कर ही डिसीजन ले
मिथुन स्टूल पर या किसी ऊंची जगह पर कार्य करने से बचे इलेक्ट्रॉनिक वस्तु की खरीदी से भी बचे
कर्क भगवान सूर्य के पूजन के साथ दिन की शुरुआत करें सफलता मिलना निश्चय
सिंह मन के भावों को काबू में रखें अधीरता में निर्णय न ले कन्या
विरोधियों का सामना कड़े निर्णय के साथ करें ढुलमुल रवैया से भी बचे
तुला ओला ऑटो से यात्रा करने से बच्चे स्वयं का वाहन भी सावधानी पूर्वक चलाएं
वृश्चिक मोबाइल का ज्यादा प्रयोग मन को परेशान कर सकता है दोपहर तक आलस बना रहेगा
धनु किसी विद्वान से मुलाकात आज का दिन शुभ बन सकती है निर्णय को होल्ड पर रखें
मकर पानी वाले स्थान पर्वतीय स्थलों पर घूमने का प्लान बनेगा सत्संग का लाभ उठाएं
कुंभ प्रियजन से अनबन हो सकती है रात में बाहर के खाने से बचे
मीन किसी तीसरे व्यक्ति के कारण अपने प्रियजन से मनमुटाव बढ़ सकता है मोबाइल का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें