जबलपुरमध्य प्रदेश

लखीमपुर खीरी की आंच जबलपुर में भी

जबलपुर। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर घटनाक्रम पर आक्रोशित किसानों ने आज यहां पर भी जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पहुंचे किसानों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की। साथ ही
एक ज्ञापन भी कलेक्टर के माध्यम से राष्टÑपति के नाम पर दिया गया है। ज्ञापन में किसान नेताओं का आरोप है कि देश भर का किसान पिछले 11 माह से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहा है। किसान नेताओं का लिखित ज्ञापन में आरोप है कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे ने किसानों पर पहले गोलियां दागी और फिर प्रदर्शनकारियों पर तेज रफ्तार से गाड़ी चढ़ा दी। इससे चार किसानों की मौके पर ही मौत हो गई और कई किसान गंभीर रुप से घायल हो गए। इसके बावजूद उत्तरप्रदेश
की सरकार ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया ना ही अब तक कोई मामला कायम किया है। इसलिए मंत्री पिता को केंद्र सरकार मंत्रिमंडल से बर्खास्त करे और आरोपी बेटे आशीष तथा उसके साथियों पर धारा 302 के तहत मुकदमा कायम कर गिरफ्तार किया जाए। प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में उत्तरप्रदेश से बाहर कराई जाए।

 

WhatsApp Image 2021 10 04 at 13.07.05

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button