जबलपुरमध्य प्रदेश
गन्ने की फसल में लगी आग:डेढ़ एकड़ की फसल खाक
नरसिंहपुर जिले के करेली थाना अंतर्गत कनवास गांव में रहवासी क्षेत्र से लगे गन्ने की फसल में आग लग गई। यह गन्ने का खेत कृषक सुनध राजोरिया का है। फसल में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।ग्रामीण का कहना है कि बिजली कंपनी की लापरवाही से आग लगी है।इस घटना में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है फिलहाल जांच जारी हैl