97 पुलिसकर्मियों पर जल्द होगा फैसला, आ सकता है ट्रांसफर का आदेश !

यश भारत भोपाल । नई प्रमोशन नीति के तहत 2021 में मध्यप्रदेश के कई पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया था। अस्थाई रूप से किए गए इन प्रमोशन में भोपाल के 160 पुलिसकर्मी ऐसे थे। इनके स्थानांतरण का आदेश 2023 में आया और दो लिस्ट में 160 कार्यवाहक एएसआइ बने पुलिसकर्मियों के अलग-अलग जिलों में ट्रांसफर कर दिए गए।
इनमें से 63 पुलिसकर्मियों को तो भोपाल से रवानगी दे दी गई, लेकिन 97 पुलिसकर्मी 2023 में हुए ट्रांसफर के आदेश के बाद भी भोपाल में 2 साल से जमे हुए हैं। इन्हें मौखिक आदेश पर भोपाल में रोका गया। इसके पीछे कारण बताया गया कि इन पुलिसकर्मियों ने ये आवेदन दिया था कि उन्हें पारिवारिक कारणों से भोपाल से ट्रांसफर न किया जाए जिसके लिए उनके प्रमोशन को भी रोका जा सकता है।
इतने पुलिसकर्मियों के आवेदन के बाद 97 पुलिसकर्मियों को तो रोक लिया गया, लेकिन इस पर आज तक फैसला नहीं हो पाया। इन पुलिसकर्मियों कई महिलाएं भी शामिल हैं जिन्होंने ट्रांसफर न करने के लिए आवेदन दिया था। इन पुलिसकर्मियों को प्रमोशन तो दिया गया लेकिन 3 साल बाद भी इस मामले को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर पुलिस मुख्यालय में भी विचार चल रहा है।
भोपाल में पुलिस बल की भी कमी
प्रमोशन के बाद ट्रांसफर हो रहे पुलिसकर्मियों की संख्या से भोपाल के बल पर भी प्रभाव पड़ता। फिलहाल पूरे भोपाल के पुलिस बल को देखे तो इनकी संख्या 5 हजार है जिनमें से थानों में करीब 15 सौ ही बल तैनात है। ऐसे में ट्रांसफर होने से शहर के पुलिस बल पर भी प्रभाव पड़ता।