जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर साइंस यूनिवर्सिटी में अनूठा प्रदर्शन, हनुमान जी की फोटो लेकर छात्र पहुंचे विवि, मुख्यद्वार में भेंट करने लगे सुंदरकांड

जबलपुर, यशभारत। मप्र जबलपुर साइंस यूनिवर्सिटी आज शुक्रवार को छात्रों ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। विवि में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर छात्र हनुमानजी की फोटो लेकर विवि पहुंचे और मुख्यद्वार पर बैठ गए। विरोध प्रदर्शन और हो हल्ला सुनकर कुलपति, रजिस्टार और ईसी मेम्बर मौके पर पहुंचे और छात्रों की बात सुनी। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि विवि परीक्षा से लेकर परिणाम तक समय पर घोषित नहीं हो रहे हैं, छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है लेकिन विवि अधिकारियों को इसकी चिंता नहीं है।

मप्र छात्र यूनियन के अभिषेक पांडे ने बताया कि आज के विरोध प्रदर्शन का मुख्य मकसद पैरामेडिकल (बी.एम.एल.टी., म.एम.एल.टी., बी.पी.टी. आदि) आयुर्वेद सहित अन्य विधा के सत्र विलम्ब से चल रहे हैं. वि.वि. टाइम-टेबिल घोषित कर उसे निरस्त करता है । एक निश्चित टाइम-टेबिल अतिशीघ्र घोषित कराने, अनेकों बार वि.वि. परीक्षायें तो करा लेता है परन्तु प्रेक्टिकल कराने में महीनों लग
जाते हैं, जिससे छात्रों का समय नष्ट होता है। वि.वि. में आज दिनांक तक एकेडमिक केलेन्डर घोषित नहीं किया जिससे परीक्षा तिथि, नामांकन तिथि घोषित तो होती है परन्तु बार-बार निरस्त कर दिया जाता है । अत: एकेडमिक केलेन्डर घोषित कराने जिससे प्रवेश परीक्षा और परिणाम समय पर हो सकें और परिणाम हेतु विद्यार्थियोंको परेशानी का सामना न करना पड़े तथा एकेडमिक केलेन्डर घोषित न करने वाले जिम्मेदार असक्षम अधिकारी को तत्काल निलम्बित किया जावे । ई.सी. की बैठक के मिनिट्स जारी किए जायें साथ ही नर्सिंग की उत्तर पुस्तिकाएत्र गली होने वाले प्रकरण में गठित हाई लेवल जांच कमेटी से पूरी परीक्षा शाखा की जांच कराई जावे जिसमें परीक्षा परिणामों में हो रही गड़बडिय़ों को दूर किया जा सके।