
एमपी बोर्ड की 9वीं क्लास की परीक्षा 16 मार्च और 11वीं की 15 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। पहली बार है, जब परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 11.30 बजे रखा गया है। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य है। इस संबंध में लोक शिक्षण मध्यप्रदेश के संचालक केके द्विवेदी ने निर्देश जारी कर चुके हैं।
राज्य स्तर से कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाएगी। इसमें कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। परीक्षा के लिए मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद प्रश्न पत्र के विषयों की सूची भी उपलब्ध कराई गई है।