6 माह की मासूम की छत से गिरने से हुई मौत , मामला संदिग्ध ,किसी ने कहा -मानसिक रुप से पीड़ित मां ने फेंका छत से,तो पुलिस ने कहा अभी मामला जांच में

यश भारत जबलपुर।केंट थाना अंतर्गत सदर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें की एक छह माह की मासूम की छत से गिरने के बाद मौत हो गई जब पूरा परिवार इस मासूम का इलाज कराने अस्पताल पहुंचा तो अस्पताल द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मासूम की कुछ देर बाद मौत भी हो गई पुलिस द्वारा मामले की तो जांच की जा रही है पर किसी भी प्रकार से अभी मामले में पुलिस की तरफ से कोई साफ तौर पर पक्ष नहीं रखा गया है पुलिस का कहना है कि मामला अभी जांच में है वहीं दूसरी तरह क्षेत्र वासियों द्वारा इस मामले को लेकर एक अलग ही कहानी बताई जा रही है क्षेत्र वासियों ने बताया कि मां ने ही अपनी ही 6 माह की बेटी को तीसरी मंजिल से फेंका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महावीर कम्पांउड निवासी एक पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था। इसी बीच गुस्से में आकर मां ने 6 माह की मासूम को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। बताया जा रहा है कि यह घटना आज शुक्रवार को दोपहर लगभग एक बजे की है। मासूम के नीचे गिरते ही परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार महावीर कम्पाउंड सदर में पूर्व पार्षद के मकान की तीसरी मंजिल में एक परिवार निवासरत है। शुक्रवार सुबह पति-पत्नी के बीच किसी घरेलू बात को लेकर वाद-विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि मां ने अपने 6 माह की मासूम को आवेश में आकर तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इस घटना की खबर फैलते ही आस पड़ोस में हड़कंप मच गया। दौड भागकर बच्ची को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान वह बच ना सकी। सूत्रों का यह भी कहना है कि बच्ची की मां की मानसिक स्थिति दुरुस्त नहीं है। अब मामले को लेकर जो भी सच्चाई है वह पुलिस की जांच में साफ हो ही जाएगी।