5 जुआ फड़ो पर कोतवाली पुलिस ने दी दबिश : 17 जुआरी गिरफ्तार

सिवनी यश भारत:-जिले की कोतवाली पुलिस ने रात्रि के समय अलग अलग स्थानों में 5 जुआ फड़ो में दबिश देकर 17 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। जिन पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किए। कोतवाली टीआई सतीश तिवारी ने बताया कि पांच अलग-अलग स्थानों पर जुआ फड़ पर कार्रवाई करते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुरानी गल्ला मंडी रानी दुर्गावती वार्ड से तीन लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया। आरोपी कटंगी रोड काली मंदिर निवासी सखन पिता श्यामलाल भलावी (25), रानी दुर्गावती वार्ड निवासी राजा पिता उस्ताम खान (25) व लखनवाड़ा निवासी ओमप्रकाश पिता शोभाराम बेन (40) के पास से 1470 रुपए जब्त किए गए है। वहीं शुक्रवारी चौक के पास से जुआ खेलते पांच लोगों को पकड़ा गया है।
पकड़े गए कबीर वार्ड निवासी इरफान पिता खालिक कुरैशी (40), गिरजा कुंड निवासी यश पिता लक्ष्मण (29), सूफी नगर निवासी मजिद पिता शेख मोहम्मद (35), काली चौक निवासी शिवकुमार पिता बलराम डहेरिया (41) व गांधी वार्ड निवासी युसुफखान पिता मजहर खान (28) है। जिनके पास से 1685 रुपए जब्त किए गए है। इसी तरह चीलघर बारपत्थर के सामने में जुआ खेलते चार व्यक्तियों को पकड़ा है। जिनमें डूंडासिवनी निवासी फूजैल पिता अब्दुल खालिक (23), कबीर वार्ड निवासी मेराज खान पिता रियाज खान (25), ऐरीगेशन कालोनी निवासी अंचल राही पिता अनिल राही (24) व कटंगी रोड निवासी वनोद पिता हीरालाल बेलवंशी (30) के पास से 1400 रुपए जब्त किए गए है।
दलसागर तालाब रोड अस्पताल के पास से जुआ खेलते दो आरोपी को पकड़ा गया है। जिनमें अकबर वार्ड निवासी शांतिलाल पिता नीलकंठ शेण्डे (67) व डोरली छतरपुर निवासी सुनील पिता आशाराम सनोडिया (42) के पास से 960 रुपए जब्त किए गए है। दादू धर्मशाला के सामने एक होटल के बाजू में जुआ खेलते तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें ग्राम ढेकी निवासी श्याम सिंह पिता यादव सिंह बघेल (56); मंगलीपेठ निवासी अमित पराते पिता बाबूलाल पराते (50) व हरिप्रसाद पिता सुमेरी लाल यादव (52) के पास से 1350 रुपए जब्त किए गए है। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की कार्रवाई की है।