जबलपुरमध्य प्रदेश

सिंधु नेत्र चिकित्सालय में 45वां स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, कई जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट स्थित सिंधु नेत्र चिकित्सालय में सिंधु नेत्र सेवा समिति की ओर से 45वां विशाल निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी तादाद में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण किये गए। इस दौरान शिविर में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, विधायक अशोक रोहाणी, लखन घनघोरिया, अभिलाष पांडे ने भी शिरकत की। संस्थान बीते 35 वर्षों से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन करता चला आ रहा है। वहीं अब यहां डायलिसिस की सुविधा भी शुरु हो चुकी है।

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने डायलिसिस मशीनें देने का दिया आश्वासन
सिंधी समाज द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा के इस कार्य को देखते हुए संस्था की मांग पर राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने दो डायलिसिस मशीनों समेत आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि हम ऐसी संस्थाओं को ढूंढते रहते हैं जो पीड़ित मानवता की इस तरह सेवा करती हों।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button