वेयर हाउस, गोदाम संचालकों की 45-45 मिनट की बैठक आज
सिहोरा, मझौली, जबलपुर, शहपुरा, पाटन, पनागर और कुंडम तहसील की बैठक

जबलपुर, यशभारत। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान, ज्वार एवं बाजरा के उपार्जन एवं भण्डारण में किसी भी तरह की लापरवाही और मनमानी न हो इसके लिए कलेक्टर ने सख्त तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। आज शाम बजे से सिहोरा, मझौली, जबलपुर, शहपुरा, पाटन, पनागर और कंुडम तहसील के वेयर हाउस मालिक और संचालकों की मैराथन बैठक आयोजित की गई है। बैठक में खरीदी केंद्र से लेकर भंडारण को लेकर वेयर हाउस और गोदाम संचालकों ने कलेक्टर वन टू वन चर्चा करेंगे। सिहोरा-मझौली तहसील की बैठक 4 बजे शुरू होगी और 45 मिनट बाद खत्म हो जाएगी।
45 मिनिट में पूरी चर्चा कर लेंगे कलेक्टर
बैठक को लेकर एक चर्चा जोरों पर है कहा जा रहा है कि गोदाम संचालक और वेयर हाउस मालिकों की सिर्फ 45 मिनिट की बैठक होगी। इतने कम समय पर कलेक्टर खरीदी से लेकर भंडारण की पूरी चर्चा कर लेंगे। पाटन-पनागर और कंुडेश्वर तहसील की बैठक सबसे आखिरी में होगी जो 6 बजकर 15 मिनिट में समाप्त हो जाएगी।
हिदायत के साथ मिलेगी चेतावनी
कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक के पहले चर्चा है कि वेयर हाउस और गोदाम संचालकों को हिदायत के साथ चेतावनी मिलेगी। किस तरह से शासन के नियमों के तहत खरीदी और भंडारण करना है इसके बारे में पूरी जानकारी उन्हें दी जाएगी। साथ ही किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका भी वेयर हाउस और गोदाम संचालकों को ध्यान रखना होगा।