जबलपुरमध्य प्रदेश

400 दिन में पैसे डबल के चक्कर में गवां दिए 68 लाख: खुद को कंपनी का मालिक बताकर दो जालसाजों ने ऐंठ लिए पैसे

लार्डगंज में शिकायत दर्ज, आरोपियों की तालाश में जुटी पुलिस

जबलपुर, यशभारत। 400 दिनों में पैसे डबल के लालच में कुछ लोग ठगी का शिकार हो गए। दो ठगबाजों ने लोगों को 68 लाख का चूना लगाकर फरार हो गए। लार्डगंज पहुंचे फरियादियों ने जालसाजों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी लाडंर्गंज प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि गोविन्द नागोत्रा उम्र 50 वर्ष निवासी गुरूकुल स्कूल के पास संजीवनीनगर ने लिखित शिकायत की वह खेती करता है लगभग डेढ़ वर्ष पहले उसके पूर्व परिचित सुनील आम्रवंशी निवासी छिंदवाड़ा से जबलपुर आये और उससे फोन कर बोले कि आप से मिलना है तो वह उनके बताये हुये स्थान मानस भवन के सामने नेपियर टाउन नागल हाउस के प्रथम तल स्थित एडीव्ही मार्ट कम्पनी (टीसीएडीव्हीटी व्हेन्चर प्राईवेट लिमिटेड) में जाकर उनसे मिला तो उन्हौंने कम्पनी के डायरेक्टर राकेश सिंह पिता विक्रम एंव कम्पनी के अधिकारी राकेश गुप्ता से मुलाकात करवा कर परिचय करवाया।

ये दोनों दमुआ जिला छिंदवाड़ा के निवासी हैं और 10-15 वर्ष से जबलपुर में रह कर प्रापर्टी शेयर एंव विज्ञापन एजेंसियों के क्षेत्र में काम करते है और इनका जबलपुर में करोड़ों का व्यवसाय है। राकेश सिंह ने बताया कि वह टीसीएडीव्हीटी व्हेनचर प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी, एडीव्ही मार्ट कम्पनी एंव मास्टर टेज्ड का मालिक है उन्हौंने यह भी बताया कि हम लोग एक इनवेस्टमेंट प्लान चला रहे हैं जिसमें 2 हजार रुपए से 5 लाख रुपए तक का इनवेस्टमेंट करवाते हैं जो हमको होने वाले मुनाफे से 1 प्रतिशत प्रतिदन के हिसाब से 400 दिनों तक 4 गुना होने तक इन्वेस्टर को रकम देते रहेगे। इसके बदले में बैंक के चैक हम इन्वेस्टर को गारंटी के रूप में देंगे , राकेश गुप्ता ने बताया कि हमे कमोडिटी में शेयर टेज्डिग करने का अच्छा अनुभव है इसमें हम 2 से 5 प्रतिशत प्रतिदिन अर्निंग कर लेते हैं जिसमें से 1 प्रतिशत इन्वेस्टर को देगें।

20 एकड़ का फार्म हाऊस बता दिया अपना
शिकायकर्ता ने पुलिस को बताया कि धोखाधड़ी करने वाले दोनों लोगों ने कहा कि सुखसागर मेडिकल कॉलेज के पास 20 एकड़ का फार्म हाउस एवं ग्राम पडुवा तेवर मे नेचरहोम के नाम से आलीशान फार्म हाउस है जिसका राकेश सिंह ने अपने साथी गोविंद पटैल ग्राम पडुवा तेवर निवासी को पहुचवाकर उसे विजिट भी कराया।

पहले 1 लाख 56 हजार निवेश किए जिसका फायदा हुआ

गोविंद पटैल ने भी उसे कम्पनी की स्कीम के बारे में बताकर लालच दिया जिससे प्रभावित होकर उसने कम्पनी में पहले 1 लाख 56 हजार रुपए का निवेश किया जिसका उसे लगातार रिटर्न मिलने लगा उसे लगभग 3, 4 माह तक रिटर्न मिला इससे प्रभावित होकर उसने अपनी पत्नी के जेवर गिरवी रखकर एवं जमा पंूजी एकत्र कर लगभग 5 लाख 60 हजार रुपए इनवेस्ट किये थे आरटीजीएस के माध्यम से उसने 2 लाख रुपए तथा उसकी पत्नी रंजना नाग ने 3 लाख रुपए अलग से जमा किये थे। इसमें से 1 लाख रुपए वेवसाईट पर दिख रहा है उसने जो नगद 3 लाख 60 हजार रुपए दिये थे उसके गारण्टी चैक देने को कहा था लेकिन उन्हौनें नहीं दिया जिसका विवरण कम्पनी की वेवसाईट टेज्डिग 4 यू (बुल एडवाईस) पर उसके नाम से 2 लाख 60 हजार रुपए की जमा राशि दिख रही है।

दोस्तों के पैसे भी निवेश कराए
शिकायतकर्ता ने बताया कि अपने मित्र सुमित नाग निवासी बालाघाट, श्याम वर्मा और पड़ौसी रमेश साहू आदि लोगों को कम्पनी के बारे में बताया तो उन लोगों को भी कम्पनी के द्वारा स्कीम बताकर इनवेस्टमेंट कराया गया। पिछले 4 माह से कम्पनी के द्वारा उसे कोई रिटर्न नहीं दिया जा रहा है कम्पनी के आफिस में जाकर देखा तो ताला लगा हुआ है उसने कम्पनी के अधिकारियों से उनके मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया लेकिन उनके मोबाइल बंद हैं टीसीएडीव्हीटी व्हेन्चर प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा उसके अतिक्ति अन्य कई निवेशकों से स्कीम बताकर लगभग 68 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गयी है। रिपोर्ट पर आरोपी राकेश सिंह डायरेक्टर एडीव्ही मार्ट कम्पनी, एवं राकेश गुप्ता एडीव्ही मार्ट कम्पनी नेपियर टाउन जबलपुर, एवं गोविन्द पटैल निवासी ग्राम पडुवा ग्राम तेवर थाना भेड़ाघाट के विरूद्ध धारा 420, 409 भादवि एंव 3(4), 4 म.प्र. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button