जबलपुरमध्य प्रदेश

सड़क दुर्घटनाओं में 11 वीं के छात्र सहित 4 की मौत : भेड़ाघाट, लार्डगंज, खितौला, चरगवां में बीच सड़क वाहनों ने रौंदा क्षेत्रों में हड़कंप, पुलिस जांच जारी

 

जबलपुर, यशभारत। सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते लहू से रोज सड़केंं सन रही है। शहर के लार्डगंज सहित भेड़ाघाट और गोहलपुर और चरगवां में 11 वीं के छात्र सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामले जांच में लिए है। वहीं क्षेत्रों में हड़कंप की स्थिति है।

जानकारी अनुसार लार्डगंज थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि एक निजी अस्पताल में दिनेश परते 26 साल पिता सोनसिंग परते निवासी तोगान नारायणगंज की मौत हो गयी। मृतक पैदल घर जा रहा था तभी रास्ते में एक लोडिड वाहने युवक को रौंद दिया। जिसे आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया था। परिजनों ने तत्काल दिनेश को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

ट्रेक्टर हाइटेंशन लाइन से टकराया, 11 के छात्र की मौत

fbbecfe9 4b43 44ce be76 f69348fad13a

्रभेड़ाघाट थाना अंतर्गत गाढर पिपरिया में 17 वर्षीय, 11 वीं के छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक ट्रेक्टर में लकड़ी लोड कर अपने साथियों के साथ घर आ रहा था, तभी रास्ते में रोड पर झूल रही हाईटेंशनल लाइन की जद में आ गया। जिससे ट्रेक्टर में करंट फैल गया और नाबालिग बुरी तरह झुलस गया। जिसे तत्काल स्थानीय अस्पताल से मेडिकल में भर्ती करवाया। जहां, उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।

पिकअप ने मारी टक्कर : अधेड़ की उपचार के दौरान मौत

खितौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पिकअप चालक ने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए 42 वर्षीय अधेड़ को जबरदस्त टक्कर मार दी इस दुघज़्टना में अधेड़ को सिर एवं शरीर के अन्य अंगों में गंभीर रूप से चोट आने के कारण उसे उपचार के लिए पहले सिहोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों की सलाह के अनुसार मेडिकल अस्पताल जबलपुर रेफर कर दिया गया जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पोडी कला निवासी 42 वर्षीय हरिशंकर नामदेव पिता खूबचंद नामदेव हरगढ़ ग्राम में बस से उतर कर मार्ग पार कर रहा था इसी दौरान पान उमरिया की ओर से आ रहे एक पिकअप चालक ने हरि शंकर को जबरदस्त टक्कर मार दी दुर्घटना की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई मौजूद लोगों द्वारा दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं घायल को उपचार के लिए शिवरा अस्पताल भेजने के बाद मेडिकल रेफर किया गया जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टंम के लिए रवाना करते हुए दुर्घटना को विवेचना में लिया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत

c87a9791 abb9 40c9 80c3 bfc988a6688e

चरगवां के नुनपुर ग्राम के पास देर रात एक अज्ञात वाहन चालक वाहन को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए 45 वर्षीय अधेड़ को जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया पुलिस ने प्रारंभिक कारज़्वाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए दुघज़्टना की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने जानकारियां बताया कि भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के अंतगज़्त बिछुआ ग्राम का रहने वाला 43 वर्षीय भीमा पटेल रात को खाना खाने के बाद घर से टहलने के लिए निकला हुआ था वह घर से कुछ दूर जब पहनने गया हुआ था इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी और उसकी मौके पर मौत हो गई पुलिस ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान एसआई प्रकाश सिंह पटेल एवं आरक्षक सोनू ने जब अधेड़ को मृत हालत में देखा इसकी सूचना आसपास गांव के लोगों को दी गई जिसके आधार पर उसकी पहचान हुई बाद मे पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया और टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर पतासाजी करने में लगी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App