जबलपुरमध्य प्रदेश

स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा जांच के दौरान 3 शातिर बदमाश पकड़े गए

कट्टा और चोरी के मोबाइल बरामद

जबलपुर: स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए जबलपुर जीआरपी और आरपीएफ की टीमों को बड़ी सफलता मिली है। रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से एक देसी कट्टा और तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

ऐसे पकड़े गए बदमाश:

दिनांक 10.08.2025 को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम लगातार चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान, टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति, नितिन गौतम उर्फ अंशु (उम्र 20 वर्ष, निवासी धनवाही, उमरिया) को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक ₹5,000 की कीमत का देसी

कट्टा बरामद हुआ।

इसके अलावा, टीम ने दो अन्य बदमाशों, कृष्णा लोनी (उम्र 20 वर्ष, निवासी काईधाम, उमरिया) और एक नाबालिग लड़के को भी पकड़ा। उनके पास से विभिन्न कंपनियों के तीन चोरी के मोबाइल फोन मिले, जिनकी कुल कीमत ₹55,000 बताई गई है।

मामला दर्ज और आगे की कार्रवाई:

जीआरपी थाना जबलपुर में बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। नितिन गौतम पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला (अपराध क्र. 687/25) दर्ज किया गया है, जबकि अन्य दो बदमाशों पर चोरी के आरोप में मामला (अपराध क्र. 686/25) दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस इन बदमाशों से और भी अपराधों के बारे में पूछताछ कर रही है।

सराहनीय कार्य में शामिल टीम:

यह सराहनीय कार्रवाई अंकिता सुलया के मार्गदर्शन में की गई। इस टीम में जीआरपी थाना जबलपुर के SHO संजीवनी राजपूत, प्रधान आरक्षक अरुण तिवारी, सत्येंद्र सिंह, आरक्षक रविकांत, परशुराम, निरंजन, उमेश, ओमप्रकाश और आरपीएफ पोस्ट जबलपुर के प्र.आर. जितेंद्र तिवारी और प्र.आर. हरवंश सिंह बघेल शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button