मदनमहल में बाइक चोर गैंग के 3 गुर्गे गिरफ्तार : मास्टर चॉबी से पलक झपक ते ही उड़ा लेते थे बाइक , 6 वाहन जब्त
गैंग के अन्य गुर्गों की तलाश जारी
यह भी पढ़िए :- एमपी के शराबियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अप्रैल के महीने में शराब के रेट में बड़ा बदलाव, जानिए क्या है नए रेट
जबलपुर, यशभारत। मदनमहल थाना अंतर्गत पुलिस ने शहर भर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन ऐसे बाइक चोर गैंग के गुर्गों को दबोचा है, जो मास्टर चाबी से पलक झपकते ही बाइक उड़ाकर रफूचक्कर हो जाते थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 6 बाइक भी जब्त की हैं, जो उनके मालिकों के सुपुर्द की जा रही हैं।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक सस्ते दामों में बाइक बेंच रहा है, जिसके बाद बाइक के कागजात नहीं है। शक होने पर पुलिस की मुस्तैद टीम ने बाइक गैंग के गुर्गे सुरेश रैकवार पिता भरत रैकवार 26 साल निवासी लटकारी पड़ाव को दबोच लिया।
दोस्तों के साथ मिलकर बनाया गैंग
भरत से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ कि तो आरोपी ने बताया कि वह बेरोजगार है। जिसके बाद उसने रिऋी रैकवार पिता संतोष रैकवार 19 वर्ष निवासी लार्डगंज, वीरेन्द्र मरावी पिता जलताराम मरावी 24 वर्ष कोतवाली के साथ मिलकर चोर गैंग बनाई।
पहले करते थे रैकी, फिर देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस को अरोपियों ने बताया कि वह चोरी करने के लिए भीड़भाड़ वाली जगहें ही अक्सर चुनते थे। ताकि किसी को शक ना हो। इसके पहले वह रैकी करते थे और फिर पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम देते थे।
शहर के अनेक क्षेत्रों से उड़ाई बाइक
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्हेांने शहर के ओमती, मदनमहल और भेड़ाघाट सहित अनेक थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियेां की निशानदेही पर छुपाई हुईं 6 बाइक जब्त कर ली है। फिलहाल पुलिस गैंग के अन्य गुर्गों की भी तलाश कर रही है।