जबलपुरमध्य प्रदेश
200 रुपए नहीं दिए तो ईंट मारकर फोड़ दिया सिर : घायल युवक पहुंचा थाने

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल में 200 रुपए नहीं देने से गुस्साए आरोपी ने पीडि़त युवक के सिर में र्इंट से हमला कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां युवक का इलाज जारी है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि बिन्दी चौधरी 25 साल पिता बड़का चौधरी निवासी झिन्ना मोहल्ला ने शिकायत देते हुए बताया कि संजू चौधरी ने उससे शराब पीने के लिए 200 रुपए मांगे। जब उसने पैसे नहीं दिए तो गालीगलौच करने लगा। उसने विरोध किया तो जमकर मारपीट कर, वहीं पड़ी हुई ईंट से हमला कर सिर फोड़ दिया और मौके से फरार हो गया।