कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश
200 पाव अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार : स्लीमनाबाद पुलिस ने दी दबिश

कटनी, यशभारत। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिरों की सूचना पर ग्राम खडऱा में अजय बर्मन निवासी खडऱा से 70 पाव देशी प्लेन शराब एवं 300 रूपये नगद , भोलाराम बर्मन निवासी खडऱा से 50 पाव देशी प्लेन, अनिल बर्मन निवासी खडऱा से 80 पाव देशी प्लेन शराब बेचने की फिराक में रखे हुए पकड़ा गया।
कुल 200 पाव देशी अवैध मदिरा कुल कीमती 20 हजार जब्त कर धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया, एएसआई संतराम यादव, बृजेन्द्र उरमलिया, अंजनी मिश्रा, तेजप्रकाश सिंह, रजनीश तेकाम, सोने सिंह, राजा साहू सराहनीय भूमिका रही।