2 लाख किसानों को सोलर खरीद पर 90 फीसदी सब्सिडी मिलेगी, 982 करोड़ का सिंचाई प्रोजेक्ट शुरू …सीएम ने क्या कहा वीडियो देखें….

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में फसलों की सिंचाई के लिए व्यवस्था करने के लिए नदी जोड़ो परियोजना के साथ ही कई सिंचाई परियोजनाओं की शुरूआत की है. इसी कड़ी में राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1042.24 करोड़ रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. उन्होंने 982.59 करोड़ लागत की महेश्वर जानापाव उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 2 लाख से ज्यादा किसानों को सोलर पंप खरीद के लिए 90 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाएगी.
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के पर्यटन और पवित्र नगर महेश्वर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई योजनाओं का पिटारा खोल दिया है. यहां उन्होंने महेश्वर-जानापाव उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1042.24 करोड़ रुपए लागत के कुल 27 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी.
2 लाख किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी मिलेगी
मुख्यमंत्री ने किसानों, महिलाओं, बेरोज़गारों को रोज़गार दिलाने के सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में लगभग 2 लाख अस्थायी पंप धारक किसानों को 03 हॉर्स पावर से लेकर 7.5 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप खरीदने में सरकार सहायता प्रदान करेगी. इसमें किसानों को केवल 10 फीसदी राशि का भुगतान करना होगा. जबकि, बाकी राशि राज्य सरकार वहन करेगी.
123 गांवों में सिंचाई के लिए पहुंचेगा नर्मदा का पानी
नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की 982 करोड़ 59 लाख रुपये की महेश्वर जानापाव उद्वहन सिंचाई परियोजना के पूर्ण होने पर खरगोन जिले की महेश्वर, धार जिले की पिथमपुर एवं इंदौर जिले की मऊ तहसील के कुल 123 ग्रामों के किसानों के खेत में सिंचाई के लिए नर्मदा का जल पहुंचेगा. इससे इन गांवों के किसानों का कृषि उत्पादन बढ़ेगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी.







