पुलिस की गिरफ्त से हथकड़ी खोलकर 2 आरोपी फरार : मच गया हड़कंप….पुलिस कर रही तलाश
रीवा | जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगांव चौकी से मंगलवार की रात पुलिस को चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से 354 और चोरी के दो संदेही हथकड़ी खोलकर फरार हो गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया और दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश शुरु कर दी गई लेकिन अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है और जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगांव चौकी से मंगलवार की रात तो बदमाश चौकी से फरार हो गए हद तो तब हो गई कि इन दोनों बदमाशों के हाथ में हथकड़ियां लगाई गई थी लेकिन पुलिस की हथकड़ी बदमाशों पर काम नहीं आई और हथकड़ी खोलकर यह दोनों बदमाश चौकी के अंदर से फरार हो गए।
एक संदेही को बाइक चोरी के संदेह में स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था और उम्मीद थी कि पुलिस कार्रवाई करेगी लेकिन पुलिस की हथकड़ी और कानून इन को संभाल नहीं पाया और वह फरार हो गए और दूसरा आरोपी महिला से छेड़छाड़ के आरोप में चौकी लाया गया था और वो भी फरार हो गया।इस पूरे मामले पर रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है फरार हुए दोनों बदमाशों की तलाश जारी है एसडीओपी से जांच रिपोर्ट मंगाई है लापरवाह पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।