जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

2 माह की बच्ची का इलाज कराके घर लौट रही थी महिला नही मिला साधन,आधी रात में पुलिस ने पहुंचाया घर

सिवनी यश भारत:-जिले में महिलाओं में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने सिवनी पुलिस सक्रीय नजर आ रही। ज़ह देर रात थाना बरघाट क्षेत्र से अपने गांव जाने के लिए महिला एवं दो माह कि बच्ची को कोई साधन नहीं मिल रहा था डायल-112/100 एफआरव्ही ने घर तक पहुँचाया।

जानकारी के अनुसार रात्रि 1 बजे गस्त के दौरान जिला के थाना बरघाट के डायल 112/100 एफ आर व्ही स्टाफ आरक्षक प्रेम शंकर मिश्रा एवं पायलेट कमल सिंह ठाकुर को बरघाट बस स्टैंड पर कड़कड़ाती ठंड में एक महिला अपनी 2 माह की बच्ची के साथ बैठी हुई दिखी। डायल 112/100 एफ आर व्ही स्टाफ ने महिला से पूछताछ कि तो महिला शारदा बाई पति चन्द्र प्रकाश उम्र 28 साल ने बताया कि वह अपनी दो माह कि बच्ची का उपचार करवाने सिवनी गयी थी। सिवनी से वापस अपने गाँव गुर्रा पाठा जाते समय महिला एवं उनकी बच्ची को बरघाट बस स्टैंड से कोई साधन नहीं मिल रहा था। जिसके बाद डायल-112/100 स्टाफ द्वारा महिला एवं बच्ची को सुरक्षित उनके गाँव गुर्रा पाठा पहुँचाया गया ।

रात्रि में कुछ असामाजिक तत्व सक्रीय रहते हैं जो अंधेरे व सुनसान स्थान पाकर किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए देर रात महिला एवं बच्ची को सकुशल घर पहुंचाने पुलिस ने अहम। भूमिका अदा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu