ट्रैफिक पुलिस गहरी नींद में : पटरी से उतरा यातायात ,राहगीर परेशान
रीवा| शहर में जगह-जगह अतिक्रमण सड़क पर दुकान शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा चुकी है। ट्रैफिक पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी है। जबकि जनता जाम से जूझ रही है। धोबिया टंकी से अस्पताल चौराहा गल्ला मंडी प्रकाश चौराहा खन्ना चौराहा एवं वेंकट टॉकीज के समीप का तिराहा सुबह से ही पूरा शहर जाम की आगोश में रहा। शायद ही ऐसा कोई मार्ग रहा है, जहां पर जाम के हालात 108 एम्बुलेंस मरीज के लिए जाने के लिए घंटेजम में फंसी रही वहीं स्कूल से बच्चों को घर लाने के लिए अभिभावक परेशान रहे नगर पुलिस अधीक्षक स्वयं जाम में फंसे रहे नगर निगम आयुक्त भी जाम में फंसे रहेl
लेकिन इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कहीं भी नजर नहीं आई। करीब घंटा तक लोग जाम से जूझते रहे और ट्रैफिक । कुछ स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस नजर भी आई लेकिन वे सब दुरुस्त करने में नाकाम साबित हुये।
सुबह लगा जाम,इन मार्गों में सबसे अधिक समस्या
सबसे अधिक समस्या अमहिया मार्ग, जय स्तंभ से धोबिया टंकी के बीच देखने को मिली। यहां पर सुबह से लेकर शाम तक ट्रैफिक व्यवस्था अनकंट्रोल नजर आई। इसके चलते शहर के अन्य मार्ग भी जाम में तब्दील हो गये। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस को भी दिया, लेकिन कोई हल नहीं निकला।