जबलपुरमध्य प्रदेश
डायरिया से 1 की मौत : दूषित पानी के कारण बढ़ा बीमारियों का प्रकोप , क्षेत्र में दहशत
स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची
जबलपुर | कुंडम तहसील से तीन किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत हाडीं पानी में मौसमी बीमारियों के चलते 1 रहवासी की मौत हो जाने का मामला सामने आया है | शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते डायरिया और उल्टी दस्त से हुई इस घटना के बाद हाडीं पानी गांव में दहशत का माहौल देखा जा रहा है |
आनन फानन मैं जैसे ही तीन लोगों की मौत ग्राम हाडीं पानी की जानकारी क्षेत्रीय विधायक संतोष बरकड़े को लगी तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम को हाडी पानी भेजा और खुद भी 4 घंटे वहां रहकर गरीब आदिवासियों का हाल-चाल जानने लगे कुडम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी सहित दलबल हाडी पानी गांव में स्वास्थ्य सुविधा देने लगे विधायक संतोष बरकड़े ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को 24 घंटे के लिए गांव में ही रहकर इलाज करने सख्त निर्देश दिए है।