देश
हादसे में घायल एक और कांवड़ यात्री की मौत : अब तक पांच की जान ले चुका है हादसा

ग्वालियर l पूरे देश में सावन शुरू होते ही भक्ति और आस्था से शराब और कावड़ यात्री महादेव को जल अर्पित करने लंबी लंबी यात्राएं कर रहे हैंlग्वालियर में छह दिन पहले शिवपुरी लिंक रोड पर हुए सड़क हादसे में घायल एक और कांवड़ यात्री की मौत हो गई है। सोमवार रात गंभीर रूप से घायल संत गोविंद दास गिरी महाराज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे के साथ ही इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी हैं l







