जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
हाईवे में कार पलटी, सम्राट होटल संचालक की मौत
बाल बाल बचे पत्नी व बच्चे
कटनी, यशभारत। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 अमदरा टोल नाका के समीप आज दोपहर तेज रफ्तार में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में जबलपुर के रसल चौक स्थित सम्राट होटल के संचालक 38 वर्षीय अमरप्रीत पिता मंजीत छाबड़ा की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी व बच्चे बाल बाल बच गए ।
बताया जा रहा है की अमरप्रीत छावड़ा उम्र 38 साल निवासी गोरखपुर गुरुद्वारा के पीछे,, जबलपुर से रीवा जा रहे रास्ते में अमदरा टोल नाके के पास क्रेटा गाड़ी डिवाइडर से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हुई जिसमें अमरप्रीत छावडा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं दो बच्चे और उनकी पत्नी बाल बाल बचे। सरगुन बेटी 7 वर्ष,,महिका 14 वर्ष जशवीर छाबड़ा(पत्नी)