हाईवा ने युवक को कुचला मौत, गोराबाजार में भीड़ ने मचाया उत्पात, ड्राइवर को दबोचा गया
जबलपुर, यशभारत। नो-इंट्री में घुसे तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित भीड़ ने हाईवा में तोड़फोड़ कर दी। हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस को डायल-100 में शव लेकर जाना पड़ा। बेकाबू भीड़ को काबू करने में पुलिस को घंटों लग गए। गोराबाजार पुलिस ने मामले में हाईवा ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
गोराबाजार पुलिस के मुताबिक अम्बेडकर बस्ती बिलहरी निवासी अमन मारवे (21) गुरुवार दोपहर बाइक से पिता को लंच के लिए बुलाने निकला था। उसके पिता आनंद मारवे पिंक सिटी में प्राइवेट कार के ड्राइवर हैं। वह पिता को लंच के लिए बुलाने निकला था। पिंक सिटी से कजरवारा रोड पर पहुंचा था। तभी सामने से आ रहे हाईवा एमपी 04 एचई 7779 ने साइड से टक्कर मार दी। नो-इंट्री में घुस हाईवा की इस संकरी रोड पर रफ्तार तेज थी। टक्कर लगते ही अमन का भेजा बाहर निकल आया।
ड्राइवर को पुलिस ने दबोचा
एक्सीडेंट के बाद भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने दबोच लिया। उसकी पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। उधर, हादसे में युवक की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने हाईवा में तोड़फोड़ कर दी। हाईवा में रेत लोड थी। जिले में रेत खनन बंद है, बावजूद रेत से पानी रिस रहा था। पुलिस ने डायल-100 की मदद से शव को घटनास्थल से हटाया।