हाईकोर्ट में व्हीआईपी सिक्योरिटी के बीच आतंकवादी घुस आए…पुलिस ने सम्हाली कमान
जबलपुर, यशभारत। हाईकोर्ट में व्हीआईपी सिक्योरिटी है…और उसी दौरान आतंकवादी बम असलहों के साथ घुस आए है … और परिसर में चारों तरफ आग लग चुकी है…! ऐसे में पुलिस ने मोर्चा सम्हालते हुए तत्काल व्हीआईपी को सुरक्षित किया और आग पर भी काबू पाया। इतना ही नहीं भूकंप के झटकों के बीच आम जनता को भी किसी प्रकार की क्षति नहीं होने दी और पुलिस जवान स्वयं भी सुरक्षित रहे। यह नायाब कोशिश आज हाईकोर्ट में देखने को मिली। जहां पुलिस के जवानों ने हाईकोर्ट के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्ग दर्शन में मॉक ड्रिल कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
आरआई सौरभ तिवारी ने बताया कि आज हाईकोर्ट में व्हीआईपी सिक्योरिटी को लेकर मॉक ड्रिल की गई। जिसमें हाईकोर्ट सिक्योरिटी, जिला पुलिस बल के द्वारा व्हीआईपी सुरक्षा को लेकर, आतंकवादी हमले को लेकर, आगनजी से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और भूकंप के झटकों के बीच बचाव दल की भूमिका को लेकर, मॉग ड्रिल की गई। जिसमें प्रमुख रुप से एडीशनल एसपी रोहित काशवानी, टीआई ओमती शिवप्रताप सिंह बघेल सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।