जबलपुरमध्य प्रदेश
हरियाणा की शराब खप रही थी जबलपुर में:अंतर्राज्यीय दो शराब तस्करों को जीआरपी ने दबोचा

जबलपुर यश भारत |जबलपुर जीआरपी पुलिस ने हरियाणा के अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा है जो ट्रेन के माध्यम से शराब तस्करी का गोरख धंधा करते थे और जबलपुर में शराब खफा कर आराम से हरियाणा वापस लौट जाया करते थे पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है|
जानकारी अनुसार जीआरपी जबलपुर में आज शुक्रवार को चेकिंग के दौरान दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जिन की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गई है जीआरपी पुलिस ने बताया कि हरियाणा के जींद जिले से शराब लाकर जबलपुर में सप्लाई किया करते हैं। गिरफ्तार किए गए अमित जाट और राहुल जाट से 142 बोतल अंग्रेजी शराब जिसमें रॉयल स्टैग इंपीरियल ब्लू तथा रॉयल चैलेंज नाम की शराब शामिल है जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।