हनुमानताल में स्वाद चखने युवक ने पिया एसिड : अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
मानसिक रुप से था दिव्यांग, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। थाना हनुमानताल में एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक को एसिड का स्वाद चखना था, लिहाजा उसने एसिड खरीदा और पी लिया। जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गयी। परिजनों ने जब युवक की हालत देखी तो तत्काल उसे मेडिकल में भर्ती कर दिया। जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोह. इरफ ान उम्र 25 वर्ष निवासी किलकारी के सामने हनुमानताल ने सूचना दी कि भाई मोहम्मद सिद्दकी उम्र 40 वर्ष ने 3 अगस्त 21 को एसिड पी लेने से उपचार हेतु पहले विक्टोरिया फि र मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, मेडिकल कालेज में दौरान उपचार के आज सुवह लगभग 4 बजे भाई मोहम्मद सिद्दकी की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर मर्ग कायम कर, शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
मानसिक रुप से था विकलांग
हनुमानताल टीआई उमेश गुलानी ने बताया कि मृतक मानसिक रुप से दिव्यांग था। परिजनों ने बताया कि उसने एसिड का स्वाद चखने के लिए हाथ में एसिड लिया और पी गया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
नाबालिग को आया मिर्गी का दौरा, नाले में डूबने से मौत
तो वहीं, थाना मझगवां अंतर्गत हीरालाल काछी उम्र 45 वर्ष निवासी धनगवां ने पुलिस को बताया कि दुर्गेश काछी उम्र 17 वर्ष को पिछले 3 वर्ष से मिर्गी के दौरे आ रहे थे, जिसका इलाज भी चल रहा था। आज सुबह लगभग 7 बजे शौच के लिये सोठी नाले तरफ गया था, नाले के पास मिर्गी आने से दुर्गेश काछी नाले के पानी में गिर गया, जानकारी मिलने पर तुरंत जाकर दुर्गेश को पानी से निकाला, नाले के पानी में डूबने से भतीजे दुर्गेश काछी की मृत्यु हो गयी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है।