हनुमानताल में कुख्यात बदमाश बाबर को दबोचा : गवाही पलटने बना रहा था दबाव, करीब 36 अपराध है दर्ज
एनएसए के बाद भी नहीं आया सुधार, दो अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश जारी

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश बाबर अली को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर पीडि़त युवक को कोर्ट में गवाही पलटने, दबाव बना रहा था। आरोपी के खिलाफ करीब 36 अपराध पहले से दर्ज है तो वहीं पुलिस ने पूर्व में आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई भी की थी, जिसकी अवधि समाप्त होने के बाद आरोपी फिर आतंक मचा रहा था। पुलिस बदमाश के अन्य दो फरार साथियों की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि शनि आदिल निवासी मोहरिया ने शिकायत की थी कि कुख्यात बदमाश बाबर अली अपने दो साथी संभू उर्फ समीर और सोनू के साथ मिलकर पुराने मामले को लेकर कोर्ट में चल रहे केस में गवाही पलटने दबाव बनाकर, धमका रहा है। जिससे उसको जान का खतरा है। जिसके बाद पुलिस ने फौरी कार्रवाई कर आरोपी बदमाश बाबर अली को दबोच लिया है। आरोपी के अन्य दो साथियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।