स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए नगर निगम की व्यापक तैयारियां कचरा गाड़ी के ड्राइवरों से भी संवाद
सभी को स्वच्छता संबंधी दी जा रही है ट्रेनिंग
जबलपुर। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार शहर के चारोंतरफ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। निगमायुक्त के मार्गदर्शन में नगर निगम द्वारा व्यापक तैयारियां की गई, जिसमें शहर के सभी सम्माननीयजनों का भी सहयोग मिल रहा है। आम नागरिकों की भागीदारी भी बढ़-चढ़ कर हो रही है और स्वच्छता के संबंध में सभी से संवाद भी किया जा रहा है। इसी क्रम में संभागवार चालकों से भी स्वच्छता संवाद किया गया और स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए कचरा गाड़ी के सभी ड्राइवरों को स्वच्छता से संबंधित ट्रेनिंग दी गई।
इस संबंध में स्वच्छता टीम के सभी सदस्यों ने बताया कि निगमायुक्त अशीष वशिष्ट के निर्देशानुसार चालकों को स्वच्छता से संबंधित ट्रेनिंग दी गई और उन्हें बताया गया कि हर एक दुकान में जाकर दुकानदार को समझाना है कि दो-दो डस्टबिन का इस्तेमाल करें और डस्टबीन का इस्तेमाल करने के साथ-साथ उन्हें यह भी समझाईश दें कि दुकान के बाहर कचरा ना मिले अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ट्रेनिंग के समय संभाग स्तरीय टीम के सभी सदस्यों के अलावा कचरा गाड़ी ड्राइवर आदि उपस्थित रहे।