
शादी समारोह में शामिल होने गए यश को युवकों की लड़ाई देखना महंगा पड़ गया। विवाद के दौरान इन युवकों ने यश पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें उसकी जान चली गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर है। यश सोनकर दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। वह मां सरस्वती कान्वेंट स्कूल में 10वी की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। घायल दाेस्त के बयान नहीं हो सके हैं। पुलिस के मुताबिक गार्डन में लगा डीवीआर जब्त किया गया है।
टीआई योगेशसिंह तोमर के मुताबिक घटना बालाजी मंदिर के पास रितीक राज गार्डन की है। यहां रविवार देर रात 17 वर्षीय यश पुत्र प्रमोद सोनकर और उसके दोस्त नितिन पर चार से पांच युवकों ने हमला कर दिया। हमले में यश को गंभीर चोट आईं थी, जिसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस हत्याकांड में शनि, गोपी व अन्य साथियों के नाम सामने आए है। शादी नितीन सिलावट के बेटे की थी। फिलहाल पुलिस ने कुछ लड़कों को हिरासत में लिया है।
दसवीं का छात्र, इकलौता बेटा
चचेरे भाई कार्तिक ने बताया कि यश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो छोटी बहनें राधिका व राशिका है। वह दसवीं कक्षा में मां सरस्वती कान्वेंट स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता मजदूरी का काम करते है। जबकि मां भी छोटा मोटा काम करती है। 14 फरवरी को उसका जन्मदिन आता है। पुलिस के मुताबिक पार्टी मनाने को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। वहीं कार्तिक का कहना है कि आरोपियों ने पहले नितिन पर हमला किया था। यश उसे देखने गया तो आरोपियों ने ताबड़तोड़ उसको भी चाकू मार दिए। कार्तिक के मुताबिक जहां हत्या हुई वहां कैमरे लगे है, लेकिन गार्डन से जुड़े अध्यक्ष विजय सोनकर ने पुलिस और परिवार को कैमरे बंद होने की बात कही है।
विवाद देखने के दौरान मारे चाकू
पुलिस ने घायल कल्ला उर्फ नितिन से पूछताछ की तो उसने बताया कि शादी में अनिल की शनि व अन्य लोगों से कहासुनी हुई थी। उनके बीच मारपीट शुरू हुई तो वह देखने पहुंचा। जिसमें आरोपियों ने उसे चाकू मार दिया। इस दौरान यश वहां आया था। आरोपियों ने इस दौरान यश पर हमला कर दिया। चाकू के वार से यश के पेट की आतड़िया बाहर आ गई थी। उसे अस्पताल में भी सही समय पर उपचार नहीं मिल पाया था। पुलिस के मुताबिक गार्डन में लगा डीवीआर जब्त किया गया है। सभी आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।