सेंंट अलॉयसियस कॉलेज ने कोरोना संक्रमित छात्रों को परीक्षा सेंटर बुलाया : ऑनलाइन परीक्षा देने पर अड़े छात्र
एमपी स्टूडेंट यूनियन ने दिया ज्ञापन, प्रदर्शन कर जताया विरोध

जबलपुर, यशभारत। सेंट अलॉयसियस कॉलेज में आज सोमवार को हड़कंप मच गया। यहां मास्टर डिग्री के छात्रों की परीक्षा आयोजित की गर्इं है। लेकिन छात्र ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे है। उनका कहना है कि कॉलेज में 10 से 12 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव है, लेकिन तब भी कॉलेज प्रबंधन उनको परीक्षा देने मजबूर कर रहा है, जिससे सभी छात्रों को खतरा है। जिसको लेकर एमपी स्टूडेंट्स यूनियन ने ज्ञापन सौंपकर, प्रदर्शन किया।
जानकारी अनुसार अभिषेक पांडे अध्यक्ष एमपी स्टूडेंट यूनियन ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि कॉलेज में ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जा रहीं है। कोरोना काल को देखते हुए परीक्षा ऑनलाइन कराए जाने की मांग की गई है। क्योंकि कॉलेज में करीब 10 से 12 छात्र कोरोना पॉजिटिव है। उसके बाद भी प्रबंधन ऑफलाइन परीक्षा लेने के लिए अड़ा हुआ है।
कोरोना प्रोटोकॉल का किया जा रहा पालन
वहीं कॉलेज प्रबंधन की मानें डॉ. जी वेजहान अरासू ने बताया कि कॉलेज में केवल मास्टर डिग्री के 300 छात्रों का एग्जाम लिया जा रहा है। यहां कोई भी छात्र कोरोना पॉजिटिव नहीं है। यह शासन के आदेश पर निर्भर करता है कि परीक्षा ऑनलाइन ली जाएं या ऑफलाइन। पूरे कोरोना प्रोटोकॉल का
पालन किया जा रहा है। यदि कोई छात्र कोरोना पॉजिटिव है तो यह उसकी इक्छा है कि वह परीक्षा दे या ना दे। मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है।
मांग नहीं मानी तो होगा उग्र प्रदर्शन
वहीं अभिषेक पांडे अध्यक्ष एमपी स्टूडेंट यूनियन ने कहा कि यदि कॉलेज प्रबंधन ने उनकी मांगे 24 घंटे के अंदर नहीं मानी तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।