सुनहरा भटगवां के जंगल में हरे भरे वृक्षों का कत्लेआम, वन विभाग ने अब तक नहीं की कार्रवाई
कटनी, यशभारत। बड़वारा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टेढ़ी में पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है। कतिपय लोगों ने दीपावली के दौरान अवकाश का फायदा उठाकर बड़ी संख्या में हरे-भरे पेड़ों का कत्लेआम कर दिया। सूत्रों के मुताबिक पेड़ की बेशकीमती लकडिय़ों को कटवाकर बाजार में बेचने की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत जनपद पंचायत कटनी के अंतर्गत टेढ़ी से सुनहरा भटगवा के जंगल में किसी व्यक्ति द्वारा बड़ी संख्या में हरे भरे लाखों रुपए कीमती पेड़ों को बिना अनुमति के कटवा दिए दिया गया। लकडिय़ों को अवैध रूप से परिवहन करने की तैयारी की जा रही है। ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत की तो वन अमला मौके पर पहुंचा लेकिन यहां कतिपय लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों से भी सांठगांठ कर ली। वन विभाग इस मामले को राजस्व विभाग का बताकर अपना पल्ला झाड़ रह है। मामला सामने आने के बाद भी कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचा नहीं है और न ही जांच पड़ताल की जा रही है। जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी हरे भरे वृक्षों का कत्लेआम किया जा रहा है।