सुधारकार्य के बाद बहाल हुआ रेल यातायात हादसे की वजह नहीं बता पा रहे रेल अधिकारी

कटनी स्टेशन के पास मालगाड़ी के बेपटरी होने का मामला
कटनी, यशभारत। बिलासपुर से अयोध्या सीमेंट लेकर जा रही मालगाड़ी के कटनी रेलवे स्टेशन पर बेपटरी होने की वजह रेल अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच में ही हादसे की वजह सामने आएगी। गौरतलब है कि बिलासपुर से कटनी होते हुए अयोध्या सीमेंट लेकर जा रही मालगाड़ी के चार वैगन गुरूवार की दोपहर पटरी से उतर गए थे। इससे स्टेशन के तीन प्लेटफॉर्म ब्लॉक हो गए थे। सबसे अधिक असर जबलपुर से सतना की ओर जाने वाली गाडिय़ों पर पड़ा। जिन्हें जहां-तहां रोककर हादसे से अप्रभावित रहे तीन प्लेटफॉर्म से रवाना कराया गया। रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में एनकेजे एरिया मैनेजर आशीष रावलानी ने बताया कि बिलासपुर से अयोध्या के लिए सीमेंट का रैक लोड हुआ था। यह मालगाड़ी कटनी रेलवे स्टेशन पर ही डीरेल हो गई। चार वैगन पटरी से उतर गए, इससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और स्टेशन के तीन प्लेटफॉर्म ब्लॉक हो गए। वैगन लोड होने के कारण पहिए नीचे गिट्टी में धंस गए और उन्हें हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जाता है कि रेलवे का दुर्घटना बचाव राहत दल गुरूवार को देरशाम तक बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी पर लाने का प्रयास करते रहे। क्रेन की मदद से डिब्बों को पटरी पर लाया गया। इसके बाद ही इस रेलखंड पर रेल यातायात सामान्य हुआ।