सीधी में भीषण सड़क हादसा : बारातियों की बस खाई में गिरी, एक की मौत

रीवा lसीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में रीवा से खड्डी जा रही बारात की बस भंवरसेन पहाड़ के पास खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
गुप्ता परिवार की बारात रीवा से खड्डी जा रही थी। भंवरसेन पहाड़ पर ड्राइवर का बस से नियंत्रण खो गया। बस सीधे गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे स्थानीय समाजसेवियों की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है।
अस्पताल में घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर लगातार उनके इलाज में जुटे हैं। प्रशासन का कहना है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे के कारणों की जांच जारी है वहीं परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। प्रशासन ने लोगों से सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है।
शिवप्रसाद गुप्ता, अमृततात गुप्ता, रीता गुप्ता, शमिला गुप्ता, राजू साकेत, रामसजीवन गुप्ता, अजित गुप्ता, संजीव कुमार, उमा देवी गुप्ता, वंश गोपाल गुप्ता, आर्यन गुप्ता, राजधारण गुप्ता, समर गुप्ता, भावना गुप्ता, राहुल केसरी, धर्मेंद्र केसरवानी, वंदना गुप्ता घायल हैं।
वहीं हादसे में बेनी माधव गुप्ता (35) निवासी बसामन मामा रीवा की मौत हो गई है।