सिहोरा में 11वीं की छात्रा मौत के फंदे में झूली : मानसिक तनाव में उठाया आत्मघाती कदम

जबलपुर, यशभारत। सिहोरा के बडखेरा में आज शनिवार को एक 17 वर्षीय छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। नाबलिग कक्षा 11वीं में बरगी स्कूल में अध्ययनरत थी। जिस वक्त यह घटना हुई माता-पिता अलग कमरे में सो रहे थे। जब आवाज देने पर बेटी ने दरबाजा नहीं खोला तो माँ ने झांक कर देखा कि बेटी फंदे पर लटकी हुई है। बताया जाता है कि मृतिका किसी नजदीकी रिश्ते को लेकर मानसिक तनाव में थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रमेश चौधरी 50 वर्ष निवासी बडखेरा ने सूचना दी कि उसकी बेटी उम्र 17 वर्ष कक्षा 11वीं में बरगी स्कूल में पढ़ती थी। रात को 9 बजे खाना खाकर अपने कमरे मे सोने चली गयी थी। वह एवं उसकी पत्नि दूसरे कमरे में सो रहे थे, रात 10-30 बजे उसकी पत्नि उठी और बेटी को आवाज दी जो दरवाजा नहीं खुला, बेटी के कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो वह कमरे मेें बांस की लकड़ी से साड़ी का फं दा बनाकर फ ांसी पर लटकी थी, फ ांसी लगा लेने से उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।