सागर में आंदोलन के दौरान एक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मृत्यु
यशभारत सागर(संभागीय डेस्क)/ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा पूरे प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन के दौरान सागर में एक और कार्यकर्ता की मृत्यु हो गई है। कुछ दिन पूर्व भी सागर में ही एक कार्यकर्ता की मृत्यु आंदोलन के दौरान हो चुकी है।
गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तंखा ने कल ही मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का ध्यान पिछले 40 दिनों से सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रही इन कार्यकर्ता बहनों और दिल आया था और उन्हें को न्याय व अधिकार देने की बात कही थी। लेकिन आज सागर में महीने भर से अपने मांगों को लेकर आंदोलित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ में से आज एक कि मौत हो गयी है lआंदोलन स्थल पर लाजपतपुरा वार्ड निवासी श्रीमती शहनाज बानो बेहोश होकर गिर गयी थी। जहां से अस्पताल ले जाया गया तो हार्ट अटैक की शिकायत बताई गई और कुछ घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। 8 दिन पहले ही आंगनवाड़ी सहायिका पार्वती अहिरवार की भी आंदोलन के दौरान मृत्यु हो चुकी है।
इस घटना के बाद सांसद विवेक तंखा ने बेहद अफसोस जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सरकार से सवाल उठाया है कि न्याय और अधिकार की आस में लड़ रही इन बहनों को न्याय देने से पहले सरकार और कितनी जाने लेगी।