सागर पुलिया में 14 फिट तक पानी, घरों में तैरने लगा फर्नीचर, बस्तियों में बिगड़े हालात, पानी उलीच रहे लोग
कटनी। लगातार बारिश से सागर पुलिया 14 फीट तक भर गई है। तीन गाड़ियां उसमें डूबी हुई है राम जानकी हनुमान वार्ड में लोग दूसरे घरों में शिफ्ट हो रहे हैं। सभी डीसी और स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी रात में ही नगर निगम पहुंच गए है। नगर निगम रात डेढ़ बजे नगर निगम पहुंची महापौर प्रीति संजीव सूरी ने प्रभारी आयुक्त और अन्य कर्मचारियों को बुलाकर स्थिति की समीक्षा की।
उधर बरगवां यानी डन कॉलोनी मोड़ से आस्था प्लाजा, आईओसी पेट्रोल पम्प, होंडा एजेंसी एलआईसी, एवम माधव नगर गेट तक एक साइड रोड में दो से ढाई फीट पानी भर गया है पानी रोड डिवाइडर के उपर से बह रहा। है, कई गाड़िया, ऑटो फंस कर खड़े है। वार्ड क्रमांक 17 दुबे कालोनी ब्रह्मकुमारी आश्रम के पास के घरों में पानी दो दो तीन तीन फीट भर गया है। अब उन्हें कोई मदद नहीं मिली । वार्ड पार्षद एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष को सूचना दे दी गई है