ससुराल से लौट रहे दामाद की सड़क हादसे में मौत :बेकाबू बाइक सवार ने मारी टक्कर

जबलपुर यश भारत| निवास थाना अंतर्गत गुरुवार की देर रात ससुराल से घर लौट रहे दामाद की सड़क हादसे में मौत हो गई बाइक सवार मृतक अपने 6 वर्षीय बेटी को लेकर बाइक से घर लौट रहा था तभी निवास मेन रोड पर एक बेकाबू बाइक सवार ने सीधी टक्कर मार दी हादसे में युवक बाइक समेत रोड से 10 फीट दूर जा गिरा जिसके बाद आनन-फानन में राहगीरों और आसपास के लोगों ने घायलों को तत्काल निवास शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया वही बेटी को मामूली खरोच आई है पुलिस ने मर्ग कायम कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी है|
जानकारी अनुसार मेडिकल पीएम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि भरत झारिया उम्र 32 साल मजगांव का निवासी था जो दरमियानी रात अपने बेटे को लेकर बाइक से घर आ रहा था तभी निवास थाना अंतर्गत जलेबी रोड पर एक बेकाबू बाइक सवार ने दरमियानी रात सीधी टक्कर मार दी हादसे के दौरान भरत झारिया को गंभीर चोटें आई साथ में बैठा उनका 6 वर्षीय बालक सौरभ भी बुरी तरह जख्मी हो गया दोनों को निवास शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दरमियानी रात तोड़ दिया वही 6 वर्षीय बेटा को हल्की खरोच आई है जिसका इलाज जारी है|
– ठेकेदारी करता था
जानकारी अनुसार परिजनों ने बताया कि भरत झारिया बिल्डिंग वर्क में ठेकेदारी का काम करता था और दरमियानी रात ससुराल मैं एक समारोह अटेंड करके घर लौट रहा था पुलिस ने मर्ग कायम का मामला जांच में लिया है|







