सर्वे ऑफ इंडिया कर्मी के घर से 70 हजार की चोरी :सूने मकान में बोला धावा

जबलपुर यश भारत |शहर में चोरों के हौसले अब सातवें आसमान पर हैं जिसके चलते दिनदहाड़े सर्वे ऑफ इंडिया कर्मचारी के सुने मकान का ताला तोड़कर शातिर चोरों ने गहने और नगदी सहित 70 हजार की चोरी कर रफूचक्कर हो गए| पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है|
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि धनवंतरी नगर जसूजा सिटी देवासी साकेत मंडल सर्वे ऑफ इंडिया में कर्मचारी हैं कल वह दिन में अपने ऑफिस गए हुए थे जब आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी से गहने और नगदी समेत 70000 का माल गायब था|
– पुलिस को मिले फुटेज
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है प्रारंभिक जांच में पीड़ित के घर और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज में कुछ सबूत मिले हैं आरोपी अज्ञात हैं जिन की सरगर्मी से तलाश जारी है साथ ही क्षेत्र के निगरानी बदमाश और पूर्व पकड़े हुए चोरी के आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है|